Jhajjar Horrific Road Accident Operator Including Two School Children Died| झज्जर भीषण सड़क हादसा,3 की मौत

2022-02-15 7

#Jhajjar #Schoolvan #Road #Accident #3Died
Jhajjar शहर में School Van और Container की Collision के कारण हुए Horrific Accident में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। गंभीर रूप से घायल दो School Childrens और परिचालक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं इस हादसे में वैन चालक और अन्य स्कूली बच्चे घायल हैं। स्कूल वैन में चालक-परिचालक सहित कुल 9 बच्चे सवार थे। हादसे में जान गंवाने वालों में छात्र वंश, देव व स्कूल वैन का परिचालक सोमबीर शामिल है। 6 साल का छात्र भीम व वैन चालक ICU में हैं।